उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती पर ली राहत की सांस

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आखिरकार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती और पुलिस भर्ती को लेकर अपना अंतिम निर्णय ले लिया है आपको बता दें कि हाल ही में लोक सेवा आयोग ने एसटीएफ को पत्र लिखकर इन दोनों ही भर्तियों पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था। ऐसे में अब एसटीएफ ने इन दोनों ही भर्तियों पर स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिसके बाद अब साफ हो गया है कि फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती को लेकर किसी तरह का कोई रुकावट नहीं रहेगी और जो कार्यक्रम पूर्व से तय किए गए थे उसी के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड में परीक्षा और पुलिस भर्ती के परिणाम को जारी किया जाएगा।

एचटीएफ से फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर क्लीन चिट मिलने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राहत की सांस ली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 13 जनवरी को पत्र जारी करते हुए एसटीएफ इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को लेकर क्लीयरेंस मांगी थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 21 अक्तूबर 2022 को विज्ञापन जारी कर वन विभाग के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को होनी है। जबकि पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को 1531 पदों पर किया गया था। इस भर्ती परीक्षा में 119843 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का लीक होने का मामला सामने आने के G ऐप पर पढ़े भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े होने लगे थे।

LEAVE A REPLY