उत्तराखंड में पुलिस विभाग की रैंकर्स परीक्षा जल्द ही होने जा रही है इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है उम्मीद की जा रही है कि अब इन परीक्षाओं को आयोग की तरफ से जल्द ही करवाया जाएगा… आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के एसआई और हेड कांस्टेबल पद के लिए रैंकर्स परीक्षा होनी है और इसके लिए पुलिस विभाग और आयोग के अधिकारियों के बीच चर्चा भी हो चुकी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक से इस पर बातचीत हुई है और जल्द ही आयोग इस की परीक्षाएं आयोजित करवाएगा।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में उत्तराखंड पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षाएं भी आयोग की तरफ से की जानी है राज्य सरकार इसके लिए अपने स्तर पर सहमति दे चुकी है और इस पर जल्द ही आदेश भी जारी होगा इस पर भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव बताते हैं कि अभी इसको लेकर लिखित आदेश नहीं आए हैं और विभाग की तरफ से अधियाचन मिलने के बाद इस पर परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
*हिलखंड*
*दर्दनाक हादसा-देवप्रयाग से श्रीनगर जा रहा वाहन खाई में गिरा, दो की मौत*
दर्दनाक हादसा-देवप्रयाग से श्रीनगर जा रहा वाहन खाई में गिरा, दो की मौत