कोरोना संक्रमण से रिहा हुए ये जिले, आज का कोरोना हेल्थ बुलेटिन

कोरोना संक्रमण से प्रदेश के 3 जिले पूरी तरह से रिहा हो चुके हैं, यह तीनों ही जिले पहाड़ी है और इन जिलों में वैक्सीनेशन अभियान पूरे प्रदेश की तरह काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य के टिहरी रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में कोई एक्टिव मरीज अब नहीं रहा है। कोरोना से रविवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और 8 मरीज ऐसे थे जो करो ना से मुक्त हो गए।

उत्तराखंड में 6151 मरीज ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों के लिए चले गए, और 330249 मरीज ऐसे रहे जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं इस तरह राज्य में अब 141 मरीज ही रह गए। जबकि 343942 लोगों को कोरोना ने राज्य में अपनी चपेट में लिया था।

 

LEAVE A REPLY