उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के साथ एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, दरअसल बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट से जौलजीबी होते हुए कोली गांव के एक कार्यक्रम में जा रहे थे इस दौरान उनकी फ्लीट में मौजूद एक इनोवा कार का ब्रेक फेल हो गया। पेयजल मंत्री की प्लेट में कुल 5 गाड़ियां थी जिसमें सबसे पीछे वाली इनोवा कार का ब्रेक फेल हुआ था। लेकिन चालक ने बड़ी सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक फेल होने की वजह से चारों गाड़ियों को तेज रफ्तार के कारण पहले क्रॉस किया फिर गाड़ी एक पोल पर टकरा गयी। इस दौरान चालक ने हैंड ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की और अनियंत्रित गाड़ी ऑल पर टकरा गई।
इस दौरान चालक और मंत्री के स्टाफ को हल्की चोटें आई, हालांकि चालक ने जिस तरह से सूझबूझ दिखाई उसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
*हिलखंड*
*कुंभ घोटाले पर इन दो चिकित्सकों को चार्जशीट, 15 दिन में देना है जवाब -*
कुंभ घोटाले पर इन दो चिकित्सकों को चार्जशीट, 15 दिन में देना है जवाब