उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी किए जाने के बाद आज पहली बार देश भर की तरह राजधानी देहरादून में भी वैक्सीनेशन किया गया। हालांकि यह एक ट्रायल रन था यानी कि पहले चरण में होने वाले वैक्सीनेशन के दौरान किस तरह से पूरी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा और कैसे आम लोगों को वैक्सीन दी जाएगी इस को एक ट्रायल के रूप में किया गया था। देहरादून के पांच जगहों को वैक्सीनेशन ट्रायल के लिए चिन्हित किया गया था। इस दौरान वैक्सीनेशन के दौरान अपनाए जाने वाले नियमों और कामों को बिल्कुल उसी तैयारी के साथ किया गया।
वैसे आपको बता दें कि वैक्सीन लगाने के लिए आपको भी कुछ नियमों का पता होना चाहिए। दरअसल वैक्सीन लगाने से पहले आपकी आईडी चेक की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि आप वही व्यक्ति हैं जिसको वैक्सीन लगाया जाना है जिसके बाद आपको वैक्सीन लगाई जाएगी और एक वेटिंग रूम में भेजा जाएगा जहां पर आधे घंटे तक वैक्सीन लगाने वाला व्यक्ति डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा यदि कोई साइड इफेक्ट होता है तो फौरन उसको वहां से डॉक्टरों की निगरानी में उन अस्पतालों में हो जाएगा जो इसके लिए चिन्हित आ गए हैं