हरिद्वार ARTO की दरोगा से हाथापाई का वीडियो वायरल, मामले पर बैठाए गई जांच

हरिद्वार में एआरटीओ द्वारा दरोगा से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट करने वाले ARTO रत्नाकर बताए गए हैं.. इसमें एआरटीओ साहब कभी दरोगा को गिरते हैं कभी धकियाते हैं.. इस दौरान दरोगा अपनी तबीयत खराब होने और खुद के साथ मारपीट न किए जाने की बात बार-बार दोहराते हुए भी नजर आ रहा है।

 

खास बात यह है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और प्रकरण पर एडीएम प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा है। उधर दूसरी तरफ आरटीओ की तरफ से भी वीडियो में दिखने वाले परिवहन विभाग के अफसर को जवाब तलब किया गया है। इस मामले में अब मंगलवार को यह सभी अधिकारी और कर्मचारी देहरादून में तलब किए गए हैं जहां वह इस पूरे प्रकरण का स्पष्टीकरण देंगे।