उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के विकास रथ के सारथी 11 कांग्रेसी विधायक बनने जा रहे हैं। उत्तराखंड के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि विपक्षी पार्टी के विधायक सरकार के उत्सव और उसकी विकास गाथा के सार्वजनिक रूप से बखान कार्यक्रम में अध्यक्ष रहे हो। लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने पहली बार ऐसा होगा। दरअसल सरकार ने विकास के 4 साल बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम का आयोजन किया है और इसमें आयोजन के बेहतर संचालन के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसमें विधानसभा वार होने वाले इन कार्यक्रमों के लिए समिति भी गठित की गई है जिसमें स्थानीय विधायक को अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष मेयर या दायित्व धारियों को उपाध्यक्ष नामित किया गया। खास बात यह है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के 11 विधायक हैं और ऐसे में इन कांग्रेसी विधायकों की विधानसभाओं में कांग्रेस के ही विधायकों को अध्यक्ष नामित किया गया है। यानी त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल के उत्सव में कांग्रेस के विधायक ही अध्यक्षता करेंगे और सरकार की बेहतर रीति नीतियों का बखान करने वाले इस कार्यक्रम के सारथी बनेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री के सभी ओएसडी और सलाहकारों को भी समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है मुख्यमंत्री के 13 ओएसडी और सलाहकारों को 13 दिनों में समन्वयक बनाया गया है।
*हिलखंड*
*आयोग ने इन पदों के लिए कार्यक्रम किया जारी, लिपिक के 300 पदों के लिए कार्यक्रम -*
आयोग ने इन पदों के लिए कार्यक्रम किया जारी, लिपिक के 300 पदों के लिए कार्यक्रम