थौलधार ब्लॉक के ग्राम कंस्यूड़ में 17 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, बाहरी लोगों की एंट्री पर ग्रामवासियों ने लगाया बैन

थौलधार ब्लॉक में ऐसे कई गांव है जहां पर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों ग्राम पंचायत कंस्यूड़ में एक युवा के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 42 लोगों के कोरोना जांच को लेकर सैंपल लिए गए थे… ऐसे में अब इसकी रिपोर्ट आने के बाद 17 ग्रामवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कंस्यूड़ के ग्राम प्रधान मनोहर उनियाल ने  इसकी पुष्टि की है। ग्राम प्रधान ने बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के पाए जाने के बाद गांव वासियों से बातचीत कर एहतियातन गांव के बाहर से आने वाले लोगों पर गांव में आने को लेकर बैन लगा दिया है। जिसमें ग्राम प्रधान मनोहर उनियाल की तरफ से सभी लोगों से अपील की गई है कि कोई भी बाहरी गांव का व्यक्ति कंस्यूड़ ग्राम में प्रवेश न करे।

गांव में संक्रमित हुए मरीजों के नाम खबर में प्रकाशित नही किये जा रहे हैं, ध्यान रहे ये महामारी किसी को भी हो सकती है, इसमे एहतियात बरतने की जरूरत है न कि किसी संक्रमित को लेकर गलत भावना रखने की।

उधर दूसरी तरफ ग्राम पंचायत कन्स्यूड के अन्तर्गत मिन्गरुवाल नामे तोक को तहसील द्वारा कटेनमेन्ट जाॅन में तब्दील कर दिया है। ऐसे में अपील की गई है कि 1 सप्ताह तक डाण्डा मिन्गरुवाल वाले ग्रामवासी कहीं भी बाहर ना जाऐं साथ ही ऐसा न करने वालों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही की बात भी कही गयी है।

 

*हिलखंड*

*कोरोना को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश, मरीज़ों की स्वास्थ्य सुविधा में न हो कोई कमी -*

 

 

 

कोरोना को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश, मरीज़ों की स्वास्थ्य सुविधा में न हो कोई कमी

 

 

LEAVE A REPLY