इन जिलों में आज गरज के साथ हो सकती है बारिश, कल से भारी से भारी बारिश का अनुमान

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा, प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, इनमें देहरादून हरिद्वार चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग, बागेश्वर नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन जिलों में आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। हालांकि मैदानी जिलों में उमस और गर्मी हल्की बारिश के बावजूद भी बनी रहेगी। खबर लिखे जाने के दौरान देहरादून में मौसम साफ था और सूर्य के भी दर्शन हो गए थे।
देहरादून में तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 25 डिग्री सेल्सियस मिनिमम रहेगा
 पंतनगर में भी तापमान करीब इतना ही बना रहेगा।
 प्रदेश में आने वाले 12 घंटों में भी बेहद तेज बारिश की आशंका जताई गई है,  मौसम विभाग की माने तो 7 अगस्त से करीब 72 घंटे तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY