उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा, यूँ तो प्रदेश भर में ही मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां मौसम विभाग ने रुक रुक कर पूरे दिन भर बारिश होने की बात कही है। इन जिलों में पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिले शामिल है। वैसेेेेेे आपको बता दें कि राजधानी देहरादून समेेेेेत प्रदेश भर के तमाम जिलों मे रात के समय बेहद तेज बारिश होने के चलते घरों में पानी भरने और भूस्खलन जैसी भी खबरें आई हैं। हालांकि इतनी बारिश के बावजूद भी मैदानी जिलों में उमस और गर्मी जारी है।
अब जनिए कौन कौन से मुख्य मार्ग हैं बारिश से बंद
Important Road Status
दिनांक 16.08. 2020 को प्रातः 5:30 जनपद से ली गई सूचना के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला मुनस्यारी एवं बंगापानी में हल्की वर्षा हो रही है साथ ही जनपद नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार तथा चंपावत में वर्षा हो रही हैI
चार धाम मार्गों की स्थिति
पिथौरागढ़- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग मलवा आने के कारण अवरुद्ध हैI
ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ एवं तोताघाटी के समीप मलवा आने के कारण अवरुद्ध हैI
शेष चार धाम यात्रा मार्ग यातायात हेतु खुले हैं।
जनपद TWL में NH-58 तीन धारा के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध है।
RPG-में केदारनाथ मार्ग बांसवाड़ा, गौरीकुंड पार्किंग में मलवा आने के कारण जो मार्ग अवरुद्ध हो गया है था वह खुल चुका है।
पिथौरागढ़ -बलवाकोट धारचूला कालिका के पास अवरूध्द मार्ग खुल गया है।
जनपद टिहरी- एनएच 94 जाजल बेमुंडा मार्ग खुल गया है
हवलदार राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर 8 महीने बाद पहुंचेगा घर, बॉर्डर पर तैनात थे राजेन्द्र नेगी