देहरादून चिड़ियाघर में नन्हे मेहमान का स्वागत पूरी मेहनत से ज़ू प्रशासन कर रहा है…मेहनत इसलिए क्योंकि लॉक डाउन के दौरान पैदा हुए इस नन्हे मेहमान को उसकी मां ने अकेला छोड़ दिया.. यह कोई और नहीं बल्कि हिरन का बच्चा है… जिसको चिड़ियाघर में मौजूद हिरण ने जन्म दिया.. लेकिन न जाने क्यों जन्म के बाद उसकी मां ने उसे दूध नही पिलाया… यह देखकर चिड़ियाघर प्रशासन हैरान रहने के साथ काफी परेशान भी रहा… चिड़ियाघर में इस तरह लॉकडाउन के चलते तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, तो एक नई दिक्कत भी सामने आ खड़ी हुई थी। आखिरकार चिड़ियाघर प्रशासन ने तय किया कि भले ही मां ने बच्चे को दूध पिलाने से किनारा कर लिया हो लेकिन वह इसका पूरा ख्याल रखेंगे.. इसके बाद जो प्रशासन ने ताजे दूध की व्यवस्था कर इंसान के बच्चे की तरह ही बोतल से इसे दूध पिलाना शुरू कर दिया। और आज हिरण का यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है जिसे देखकर चिड़ियाघर के कर्मचारी भी बेहद उत्साहित नजर आते हैं। क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत कहते हैं कि हिरण के बच्चे के पालन पोषण में कर्मचारियों ने भरपूर मेहनत की है, और खुशी होती है जब हिरण के इस बच्चे को उछलकूद करते और स्वस्थ देखते हैं।
कोरोना संक्रमण का घट रहा ग्राफ, सोमवार को भी कोरोना से राहत भरी खबर