उत्तराखंड बीजेपी में लंबे समय से इंतजार कर रहे पार्टी नेताओं को आखिरकार दायित्वों का तोहफा मिल गया है। नए साल के आगमन से ठीक पहले सरकार ने दायित्व की सूची जारी की है। इसमें 11 लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। दायित्व पाने वालों में डॉक्टर देवेंद्र भसीन जिन्हें उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है। चंडी प्रसाद भट्ट को सीमा क्षेत्र अनुस्रवण परिषद के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। विनोद उनियाल को राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह कुल 11 नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।