गढ़वाल कमिश्नर के सेवा विस्तार के साथ अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव का सिलसिला शुरू

उत्तराखंड में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार को 3 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है, सुशील कुमार को सेवा विस्तार से जुड़े इस फैसले के साथ ही अब राज्य में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर सिलसिला शुरू हो गया है.. हालांकि सुशील कुमार आज रिटायर हो रहे थे और चार धाम यात्रा सर पर होने के चलते सेवा विस्तार दिए जाने की बात कही जा रही है, उधर राज्य में अब तमाम अधिकारियों की नजरें उस सूची पर है जो जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमोदन के बाद जारी हो सकती है. उम्मीद लगाई जा रही है कि शासन में कुछ हल्के बदलाव किए जा सकते हैं हालांकि कुछ महत्वपूर्ण विभागों में भी फेरबदल की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी तरह जिलों में भी कुछ जगह बदलाव होने हैं और खास तौर पर बड़े जिलों में संभावित बदलाव पर सभी की नजरें टिकी हुई है। खबर है कि तबादले की जद में एक बड़ा जिला आने जा रहा है जहां बदलाव संभावित है। बाकी कुछ पहाड़ी जिलों में भी बदलाव होने जा रहे हैं…

इसके अलावा यही स्थिति आईपीएस अधिकारियों को लेकर भी है यानी जिलों में आईपीएस की जिम्मेदारी बदलने जा रही है, माना जा रहा है कि एक प्रमोटी आईपीएस अधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि किसी बड़ी जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे दो अधिकारियों को पहाड़ी जिलों में कमान दी जा सकती है।

 

 

 

LEAVE A REPLY