उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को सरकार अब एक हफ्ते और बढ़ाने रहेगाजा रही है इस तरह राज्य में अब 6 जुलाई तक कर्फ्यू रहेगा। आज इस मामले पर सरकार फैसला कर लेगी और उसके मद्देनजर जल्द ही आदेश भी जारी हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस बार लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी कुछ और राहत मिलने जा रही है। किन लोगों को मिलेगी राहत यह भी जानिए
1 जुलाई से प्रदेश के 3 जिलों के लोगों को बद्रीनाथ केदारनाथ और गंगोत्री यमुनोत्री के दर्शन करने की अनुमति होगी यानी यात्रा इन लोगों के लिए खुलने जा रही है।
फिलहाल राज्य में 5 दिनों तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है और यह समय शाम 5:00 बजे तक का रखा गया है लेकिन अब इसमें कुछ और ढील देते हुए राज्य के व्यवसायियों को अब शाम 7:00 बजे तक के लिए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति होगी।
राज्य में पर्यटन गतिविधि को खोलने के लिए सरकार वीकेंड पर पर्यटक स्थलों में बाजार खोलने की भी अनुमति दे सकती है। दरअसल फिलहाल शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश है लेकिन पर्यटक स्थलों के लिए इन आदेशों में कुछ राहत देने की उम्मीद है।
प्रदेश से बाहर वाले यात्रियों या लोगों के लिए फिलहाल कोई राहत नहीं दी जाने वाली है। देशभर में डेल्टा वेरिएंट के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार फिलहाल प्रदेश के बाहर के लोगों को राज्य में अनुमति देने का रिस्क नहीं लेना चाहती और इसीलिए प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए rt-pcr और नेगेटिव एंटीजन टेस्ट की बाध्यता को जारी रखेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह पहले ही 1 जुलाई से महाविद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया चलाने की बात कह चुके हैं लिहाजा जुलाई में अब विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने के प्रयास जारी हैं माना जा रहा है कि जुलाई से अब कोविड-19 नियमों के साथ कॉलेजों को खोला जाएगा।
*हिलखंड*
*सीएम तीरथ सिंह कल इन जिलों में रहेंगे, पार्टी की बैठक में भी होंगे शामिल -*
सीएम तीरथ सिंह कल इन जिलों में रहेंगे, पार्टी की बैठक में भी होंगे शामिल