मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल दो जिलो में जाएंगे, सुबह मुख्यमंत्री पौड़ी जिले के लिए रवाना होंगे जहां पर शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून में अपने आवास से जीटीसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से पौड़ी पहुंचेंगे यहां पर ग्राम सकलोनी सतपुली में वह शहीद के पार्थिव शरीर के दर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह पौड़ी के बाद नैनीताल जिले में भी जाएंगे जहां पर वह विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के साथ ही जनपद स्तर में होने वाली समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस हल्द्वानी के बाद रामनगर पीएनजी डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे जहां पर वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रामनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज का बुलेटिन, राज्य में 164 नए मामले -*
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज का बुलेटिन, राज्य में 164 नए मामले