उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार आगामी योजनाओं को लेकर कुछ खास प्लान कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पौड़ी के बिल खेत में पैराग्लाइडिंग को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में गढ़वाली बोली बोलते हुए कुछ घोषणाएं भी की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कार्यक्रम के दौरान दो चीजों पर फोकस रखा जिसमें पहला स्वरोजगार था तो दूसरा महिलाओं को बेहतर अवसर देना।
अगले 3 सालों में पहाड़ पर महिला के सिर से गठरी का बोझ कम करने का प्लान
राज्य में अगले 3 सालों के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में महिलाओं के जंगलों में घास लेने जाने के बोझ को कुछ कम करने की तैयारी सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार का प्लान है कि जिस तरह से घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचते हैं उसी तरह से पालतू पशुओं के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में घास भी घरों तक पहुंचाई जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री ने टारगेट सेट करते हुए अगले 3 सालों के अधिकारियों को इस पर काम करने के निर्देश दिए।
पौड़ी बिलखेत में बनेगा पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम ने घोषणा की है कि पौड़ी के बिल खेत में ही पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जाएगा जिससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के युवाओं को बेहतर अवसर मिल पाएंगे।
प्रदेश में राजमिस्त्रियों के लिए भी है प्लान
त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में राजमिस्त्री के लिए भी विशेष काम करने जा रही है। इसमें पत्थरों के घर बनाए जाने को सरकार प्राथमिकता दे रही है और इसके तहत राज्य के सरकारी भवनों को भी इसी से बनाए जाने की कोशिश की गई है
महिलाओं को पति की संपत्ति में भागीदारी देना
उत्तराखंड सरकार महिलाओं को खास तवज्जो देते हुए प्रदेश की 37 लाख आबादी वाली महिलाओं को पति की संपत्ति में भागीदारी देने का निर्णय ले चुकी है और इसके जरिए महिलाओं को सरकार कुछ खास होकर कर रही है।
हॉट बैलून से जुड़े खेल पर भी सरकार का फोकस है और सरकार चाहती है कि इस क्षेत्र में भी उत्तराखंड में कुछ काम हो ताकि रोजगार की संभावनाएं बड़े और बाकी देशों की तरह उत्तराखंड में भी एक प्रमुख खेल के रूप में स्थापित किया जा सके।
उत्तराखंड में कोरोना के आज 9 मरीजों की मौत-जानिए जिलों का हाल