उत्तराखंड में कोरोना का सितम जारी है बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 9 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1128 कोरोना के मरीज़ों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कुल 420 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि अब तक 69307 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है। जिसमें से 63420 कोरोना के मरीज अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं।
राज्य में अब 4147 एक्टिव मरीज है, राज्य में 91.51% रिकवरी रेट है।
**
उत्तराखंड कैबिनेट में आज ये हुए अहम फैसले-जानिए कैबिनेट के निर्णय