उत्तराखंड में फर्जी टेस्ट रिपोर्ट का मामला देश भर में छाया रहा और महाकुंभ के दौरान प्रदेश में इस तरह की फर्जी टेस्टिंग पर राज्य सरकार को कई सवालों का सामना भी करना पड़ा। राज्य सरकार की तरफ से हालांकि इस मामले में हरिद्वार जिले के स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी इसके अलावा एसआईटी भी इस मामले की अलग से जांच कर रही है। खास बात यह है कि इस मामले में आप मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर समोसे गठजोड़ करने लापरवाही अनियमितता के चलते दो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इन अधिकारियों में महाकुंभ में स्वास्थ्य के मेला अधिकारी रहे डॉ अर्जुन सिंह सेंगर को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी रहे एनके त्यागी को भी निलंबित करने के आदेश जारी हो गए हैं।
उधर जिन फर्मों की तरफ से गड़बड़ियां की गई ऐसी फर्मों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
*हिलखंड*
*शिक्षा विभाग में प्रमोशन भी और नई जिम्मेदारी भी मिली -*