उत्तराखंड में आज कोरोना के 3 मरीज़ों की मौत-जानिए आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में आज कोरोना के 3 मरीजों की मौत हो गई इस तरह राज्य में अब तक 1375 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 567 नए कोरोना के मरीज मिले हैं इस तरह राज्य में 84069 लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। प्रदेश में अब तक 75547 लोग अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं।

उत्तराखंड में मौजूदा कोरोना को लेकर रिकवरी रेट 89.86% चल रहा है। वही कुल सैंपल में से पॉजिटिविटी रेट 5.41 प्रतिशत है।

*

आईपीएस एसोसिएशन में अभिनव कुमार अध्यक्ष तो केवल खुराना को सचिव की मिली जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY