राजधानी देहरादून के लिए रविवार का दिन हादसों भरा रहा, जिले में रविवार दिन तक 3 दुर्घटनाएं रिकॉर्ड की गई जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में हुई, जहां एक गाड़ी पहाड़ी से नीचे गिर गई, इस घटना में 2 लोगों की जान चली गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो में उत्तरकाशी से सेब ले जाए जा रहे थे, मृतकों की पहचान किशोर सिंह और पंकज कुमार के रूप में हुई है।
देहरादून में दूसरा हादसा बसंत विहार थाना क्षेत्र स्थित बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुई जहां एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार के चलते रेलिंग से टकरा गया, जिससे यहां मोटरसाइकल सवारों की मौत हो गई। इसके अलावा तीसरा हादसा पटेल नगर क्षेत्र में हुआ जहां शनि मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने दूसरे व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई।