उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को हेल्थ बुलिटिन जारी कर दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग के Health बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 546 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 13 मरीजों की मौत भी हुई है… सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.69% है और मंगलवार को 2717 मरीज ठीक हो कर घर गए हैं इस तरह अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11885 हो गई है जबकि रिकवरी रेट में उत्तराखंड में बेहतर स्थिति हासिल की है राज्य में रिकवरी रेट 92.63% है… अभी 8366 लोग ऐसे हैं जिनके सैंपल लिए गए हैं लेकिन अब तक उनकी रिपोर्ट पेंडिंग है…
प्रदेश में 546 संक्रमण के मरीज मिले हैं इसमें फिर से सबसे ज्यादा Dehradun में ही मरीजों की संख्या रही है राजधानी देहरादून में कुल 136 में संक्रमित मरीज मिले हरिद्वार जिले में 69 संकलित मरीज मिले हैं जबकि नैनीताल में 56 मरीज मिले पिथौरागढ़ जिले की हालत खराब होती दिखाई दी है यहां पर 88 नए मरीज मिले हैं।
*हिलखंड*
*मंत्री-विधायकों को इस युवा नेता से सीखने की जरूरत, “जनता के बीच-जनता के लिए” -*
महामारी में जनता को राहत देता ये युवा, “जनता के बीच-जनता के लिए”