उत्तराखंड में आज कोरोना के 15 मरीज़ों की मौत-जानिए जिलों के हालात

उत्तराखंड में आज कोरोना के 15 मरीजों की मौत हो गई… अब तक प्रदेश में 829 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 549 नए कोरोना के मरीज सामने आए…इस तरह उत्तराखंड में 57042 लोगों को अबतक कोरोना संक्रमण हो चुका है हालाकिं अब 5692 एक्टिव मरीज ही मौजूद हैं। इसके अलावा प्रदेश में जिलों के क्या है हालात जानिए हेल्थ बुलिटिन में।

 

 

Exclusive-सड़क दुर्घटनाओं की मजाक उड़ाती मजिस्ट्रियल जांचे, प्रशासन के लापरवाह रवैये का सुबूत बने आंकड़े

LEAVE A REPLY