टिहरी जिले में देवप्रयाग के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक दंपत्ति ने अपनी जान गवा दी। मामला हिंडोला खाल क्षेत्र के छड़ियारा-कांडी-बड़ेडा लिंक मार्ग का है जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार कार में कुल 4 लोग सवार थे जिसमें एक दंपत्ति की मौत मौके पर ही हो गई उधर दंपत्ति का नाती और ड्राइवर के घायल होने की खबर है। मृतकों में मदन सिंह भंडारी और उनकी पत्नी विम्मी देवी हैं। उधर ड्राइवर भगवती प्रसाद रतूड़ी और मृतक दंपत्ति के नाती आदित्य घटना में घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था।
Accident File pic….in this report
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी, इन नामों पर चल रही चर्चा -*
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी, इन नामों पर चल रही चर्चा