उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 1183 नए मामले आए हैं चिंता की बात यह है कि 15 कोरोना के मरीजों की मौत पिछले करीब 24 घंटे में हुई है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4186 है और अभी राज्य में 20715 एक्टिव मरीज मौजूद है।
राजधानी देहरादून में 369 कोरोना के मामले आज आए हैं बाकी जिलों में ये आंकड़े 150 से कम रहे। अब तक इस साल मरने वाले मरीजों की संख्या 178 हो गई है जो कि काफी ज्यादा दिखाई दे रही है। कोरोना के इस साल 59561 नए मरीज मिल चुके हैं।