उत्तराखंड में कोविड-19 कर्फ्यू आज से फिर लागू हो गया है, लेकिन इस दौरान आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि यदि आपको अपने घर के लिए सामान खरीदना है तो आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल राज्य सरकार ने 1 जून यानी आज आम लोगों को राहत दी है… क्या है वह राहत जानिए….
आज जरूरी सामान की दुकान दिन में 1:00 बजे तक खुलेंगे यानी आप 1:00 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं
पिछले कई हफ्तों से बंद स्टेशनरी और किताबों की दुकाने आज खुलने जा रही हैं ऐसे में ऑनलाइन कक्षा को लेकर यदि आपको अपने बच्चों के लिए किताबें या कॉपियां खरीदनी है तो आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है यह दुकान है सुबह 8:00 बजे से दिन में 1:00 बजे तक खुलेंगी।
आवश्यक सेवा या जरूरी सामान जैसे मेडिकल की दुकानें पहले की तरह ही 24 घंटे खुली रहेंगी दूध मीट बेकरी की दुकानें रोज की तरह आज थोड़े ज्यादा समय के लिए खुलने वाली है।
राज्य सरकार ने आज यानी 1 जून के लिए राशन की दुकानें, जनरल स्टोर खोलने के भी आदेश दिए हैं इस तरह आप अपने सभी जरूरी सामान को आज दिन में 1:00 बजे तक खरीद सकते हैं
बाकी नियम पूर्ववत की तरह रखे गए हैं हालांकि इन सब राहत के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना ना भूलें क्योंकि ऐसा न करने वालों के चालान काटने के लिए पुलिस भी सड़क पर होगी।
*हिलखंड*
*कर्फ्यू एक हफ्ते बढ़ाए जाने के बाद सोमवार को आए करोना के आंकड़े -*
कर्फ्यू एक हफ्ते बढ़ाए जाने के बाद सोमवार को आए करोना के आंकड़े