उत्तराखंड में 1 हफ्ते का कर्फ्यू बढ़ाई जाने के बाद कोरोना संक्रमण की सोमवार की रिपोर्ट आ गई है। राज्य में सोमवार को 1156 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 44 मरीजों की मौत भी हुई है राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.87% है जबकि रिकवरी परसेंटेज 87.6 9 प्रतिशत है… राज्य में सोमवार को 3039 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 28371 है राज्य में अभी 7893 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट वेटिंग में है और राज्य में 6452 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में 6452 लोगों की मौत के मामलों में सबसे ज्यादा 3169 मौत देहरादून में हुई है 846 मौत हरिद्वार और 872 मौत नैनीताल में हुई है इसी तरह 702 मौत उधम सिंह नगर में हुई है पहाड़ी जनपदों की बात करें तो सबसे ज्यादा मरीजों की मौत पौड़ी में हुई है जहां पर यह संख्या 256 है।
*हिलखंड*
*ईएसआई (ESI) लाभार्थियों के लिए पेंशन स्कीम पर मुहर, वेतन के 80 प्रतिशत मिलेगा लाभ-हरक सिंह -*
ईएसआई (ESI) लाभार्थियों के लिए पेंशन स्कीम पर मुहर, वेतन के 80 प्रतिशत मिलेगा लाभ-हरक सिंह