उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही तबादलों को लेकर सरकार और शासन स्तर पर सूची तैयार की जा रही थी, राज्य में अब भी जिला स्तर पर जिला अधिकारियों के तबादले होना बाकी है… लेकिन इस सब कसरत के बीच कुछ आईएएस अधिकारी अपनी मनमाफिक पोस्टिंग करवाने के लिए राजनीतिक और दूसरे तरीकों से लॉबिंग करने में जुटे हुए थे। वैसे तो अपनी मलाईदार पोस्टिंग के लिए आईएएस अधिकारियों का राजनीतिक दबाव डालने का प्रयास कोई नई बात नहीं है और समय-समय पर इस को लेकर चर्चाएं भी होती रही है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की उहापोह के बीच राजनीतिक दबाव डालने का प्रयास कुछ ज्यादा ही दिखाई दिया है। शायद यही कारण है कि शासन में मुख्य सचिव ने खुद इसका संज्ञान लिया है। इस मामले में बकायदा शासन से आईएएस अधिकारियों को लेकर एक आदेश जारी किया गया है जिसमें आईएएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियमों को याद दिलाया गया है। खास बात यह है कि इस आदेश में आईएएस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए ऐसा करने वाले आईएएस अधिकारियों के खिलाफ नियमता कार्यवाही की बात भी कही गई है।
*हिलखंड*
*हरीश रावत नहीं उत्तराखंड में कांग्रेस का चेहरा- प्रीतम सिंह -*