उत्तराखंड में आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले है, यानी कोरोना को लेकर उत्तराखंड में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ता कहर लगातार जारी।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।
राज्य में आज 1061 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 27211
प्रदेश में अभी तक 18262 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 8500 एक्टिव केस।
राज्य में अभी तक 372 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 431315 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
13996 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।
जबकि आज 9164 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 9879 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………
यूएसनगर – 265
देहरादून – 251
हरिद्वार – 142
टिहरी – 82
पौड़ी – 68
चंपावत – 51
रुद्रप्रयाग – 49
नैनीताल – 36
अल्मोड़ा – 35
चमोली – 32
पिथौरागढ़ – 27
उत्तराकाशी – 23
वन विभाग में 10 हज़ार युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका-सीएम त्रिवेंद्र सिंह