उत्तराखंड में प्रीतम सिंह पंवार के भाजपा में शामिल होते ही दलबदल को लेकर हर दिन किसी न किसी के नाम की चर्चा जोर शोर से चलाई जा रही है, इसमें सबसे पहला नाम कांग्रेस के विधायक राजकुमार का चलाया गया, जो चर्चा सच भी साबित हुई और राजकुमार ने भाजपा का दामन थाम लिया। लेकिन अब कांग्रेस में ऐसे कई चेहरे हैं जिनके भाजपा में जाने की चर्चाएं तेज होने लगी है। हैरत की बात यह है कि ये वह चेहरे हैं जो कांग्रेस के कार्यक्रमों में दिख रहे हैं और कुछ चेहरे इन कार्यक्रमों से दूर भी हैं। देहरादून से एक पूर्व मंत्री का नाम चर्चाओं में है, इसी तरह चमोली के एक बड़े चेहरे को भी शक की निगाह से देखा जा रहा है। निर्दलीय विधायक राम सिंह खेड़ा के भी जल्द भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। इन चर्चाओं में सुमित हृदेश का नाम भी रहा, सुमित स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र हैं, जबकि सुमित ने खुद इन खबरों का खंडन भी कर दिया है। उत्तरकाशी से एक बड़े चेहरे के भी जल्द भाजपा में जाने की खबर है, इसी तरह टिहरी और पौड़ी जिले से भी कुछ बड़े चेहरे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
दलबदल को लेकर कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरे शक के दायरे में है खास बात यह है कि जब से दलबदल तेज हुआ है, तभी से पार्टी में तमाम नेताओं को शक की निगाह से देखा जाने लगा है। उधर राजकुमार की चर्चा सच होने के बाद तो कांग्रेस में और भी ज्यादा खलबली मच गई है और जिन बड़े चेहरों के नाम भाजपा में जाने को लेकर चर्चाओं में हैं उन पर सभी की नजरें मिली हुई है। उधर बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि दलबदल जो कि किसी भी दल की तरफ से बेहद गोपनीय रूप से किया जाता है लेकिन इस तरह विभिन्न बड़े चेहरों के नाम कौन उड़ा रहा है और पार्टी छोड़ने से पहले ही कैसे इन चेहरों के नाम पार्टी छोड़ने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बहरहाल इसे भाजपा की एक रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि भले ही कुछ चेहरे भाजपा के संपर्क में हों, लेकिन एक के बाद एक बड़े चेहरों का भाजपा में जाने को लेकर सुर्खियों में आना कहीं भाजपा की ह रणनीति का तो हिस्सा नहीं है।
*हिलखंड*
*उपनलकर्मियों को मानदेय बढ़ोतरी के लिए करना होगा इंतजार, ये है वजह -*
उपनलकर्मियों को मानदेय बढ़ोतरी के लिए करना होगा इंतजार, ये है वजह