पूर्ण लॉकडाउन पर आज होगा फैसला, इन जिलों में लॉकडाउन माना जा रहा तय

उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार पहले ही स्थितियों के लिहाज से निर्णय लेने की बात कह चुकी है… ऐसे में शनिवार और रविवार के दिन पूरी तरह से लॉक डाउन किए जाने को लेकर आज फैसला लिया जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में पूर्ण लॉकडाउन शनिवार और रविवार को होना तय है। जबकि देहरादून के जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर आज निर्णय होना है। आपको बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से कोरोना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है जिसके आधार पर विभिन्न जिलों में लॉकडाउन को लेकर मिल रहे हो रहा है। बहरहाल मौजूदा स्थिति को देखकर यह लगता है कि देहरादून में भी लॉकडाउन हो सकता है। जबकि तीन मैदानी जिलों में लॉक डाउन का  फैसला करीब-करीब ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY