जीआरडी संचालक के खिलाफ मुकदमा, विवादों में रहा है जीआरडी

प्रदेश में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर अब जीआरडी कॉलेज भी कानून के शिकंजे में आ गया है.. घोटाले को लेकर जांच कर रही एसआईटी ने जीआरडी कॉलेज की जांच के बाद अब इसके संचालक पर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल मामले में संचालक समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। घोटाले को लेकर राजपुर थाने में जीआरडी कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी, जीआरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज और जीआरडी पॉलिटेक्निक के संचालक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब संचालक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जानकारी के अनुसार जीआरडी के इन संस्थानों में दिखाई गई छात्रों की संख्या जांच के दौरान कम पाई गई। यह पाया गया कि बिना एडमिशन हुए ही कई छात्रों को विभिन्न कोर्सों में रजिस्टर किया गया।

मामले में इससे पहले भी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर कई संस्थान कार्रवाई की जद में आ चुके हैं और कुछ पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है, ऐसे में अब जीआरडी संस्थान के भी इसके चपेट में आने के बाद संचालक से जल्द पूछताछ हो सकती है।

 

LEAVE A REPLY