उत्तराखंड में 2 आईएएस अधिकारी और 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबादले किए गए अधिकारियों में आईएएस अधिकारी गौरव कुमार को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। उधर IAS अधिकारी विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त kashipur का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस अधिकारी प्रवेश चंद को रजिस्ट्रार भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण की जिम्मेदारी थी गई है। पीसीएस अधिकारी प्यारे लाल शाह से रजिस्ट्रार भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पीसीएस अधिकारी हेमंत वर्मा को अपर जिलाधिकारी chamoli की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अधिकारी chandra Singh को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर बनायाा गया। जबकि पीसीएस परितोष वर्मा को उपायुक्त गन्ना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े, 2 दिन बाद फिर 7000 पार हुआ आंकड़ा -*
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े, 2 दिन बाद फिर 7000 पार हुआ आंकड़ा