उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 11 मरीजों की मौत हो गई, इस तरह उत्तराखंड में अब तक 1196 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में गुरुवार को 355 नए कोरोना के मामले आए हैं, इस तरह राज्य में कुल 72997 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है। उत्तराखंड में 4682 फिलहाल एक्टिव मरीज है और राज्य में रिकवरी रेट 91.5% है। प्रदेश में अब तक 66464 कोरोना कोरोना के मरीज अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं उधर कुल सैंपल में से 5.66% पॉजिटिविटी रेट बना हुआ।
*