उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े, 2 दिन बाद फिर 7000 पार हुआ आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के पिछले दो दिनों में 5000 के आसपास मामले रहे लेकिन एक बार फिर संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है आज मंगलवार को कोरोना के 7120 नए मामले आए हैं राज्य में मौत का आंकड़ा भी 100 के पार ही रहा है मंगलवार को कुल 118 मरीजों की मौत हुई है राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी बेहद ज्यादा होता जा रहा है प्रदेश में 6.25% सैंपल पॉजिटिविटी रेट हो चुका है और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 76500 हो चुकी है।

राज्य में 7120 नए संक्रमण के मामले आए हैं इसमें सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में रहे जहां पर 2201 नए मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला रहा जहां पर 1152 नए मरीज मिले हैं। मरने वालों का आंकड़ा देखें तो राज्य में अब तक 4014 मरीजों की मौत हो चुकी है इसमें सबसे ज्यादा राजधानी Dehradun से ही है राजधानी में 2215 लोगों की मौत हुई है दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला बना हुआ है यहां 614 मरीजों की मौत हुई।

*हिलखंड*

*आज से इन 05 जिलों के लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों में जाना होगा मुश्किल, कोरोना जांच के नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगी पहाड़ों में एंट्री -*

 

 

 

 

आज से इन 05 जिलों के लोगों को पर्वतीय क्षेत्रों में जाना होगा मुश्किल, कोरोना जांच के नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगी पहाड़ों में एंट्री

 

LEAVE A REPLY