अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर हाल में मिलेगी नौकरी

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है… आज सुबह ही हिलखंड ने अतिथि शिक्षकों की नौकरी खतरे में खबर को प्रकाशित किया था जिसके बाद अब शिक्षा विभाग से नया आदेश जारी किया गया है जिसमें साफ तौर पर अतिथि शिक्षकों को किसी भी स्थिति में नियुक्ति दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल राज्य में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए एलटी और प्रवक्ता पद के लिए नियुक्ति की गई है जिसके तहत बाकी विद्यालयों से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षकों की तैनाती की जा रही है इस स्थिति से कई अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर खतरा बना है,  ऐसे में शिक्षा विभाग ने अब एक नया आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि जिन भी अतिथि शिक्षकों की जगह स्थाई नियुक्ति की गई है ऐसे अतिथि शिक्षकों को किसी दूसरे विद्यालय में तैनाती दी जाए, यह तैनाती उसी जनपद में दिए जाने के भी आदेश दिए गए हैं। हालांकि आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यदि उस जनपद में किसी भी विद्यालय में शिक्षक पद के लिए रिक्ति नहीं है, ऐसी स्थिति में मंडलीय अपर निदेशक को ऐसे अतिथि शिक्षकों की सूची दी जाए जो प्रभावित हो रहे हैं। आदेश में यह भी लिखा गया है कि मंडल के अपर निदेशक के स्तर से मंडल में किसी भी विद्यालय में इन अतिथि शिक्षकों को आवश्यक रूप से तैनाती दी जाए। साफ है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति के बाद भी अब अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर कोई संकट नहीं रहेगा और उन्हें विभाग द्वारा अनिवार्य रूप से तैनाती दी जाएगी।

*हिलखंड*

*पुलिस की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल अधर में, 2500 पदों पर होनी हैं भर्ती -*

 

पुलिस की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल अधर में, 2500 पदों पर होनी हैं भर्ती

 

LEAVE A REPLY