आईएफएस अफसरो के स्थानांतरण पर 26 जून को अब फैसला नहीं हो पाएगा, दरअसल सिविल सर्विस बोर्ड की 26 जून को होने वाली प्रस्तावित बैठक अब स्थगित कर दी गई है। मुख्य सचिव कार्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यह बैठक 26 जून को सुबह 10:30 बजे प्रस्तावित थी लेकिन अब यह बैठक स्थगित कर दी गई है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि बैठक में जिन सदस्यों को शामिल होना था, वे सभी सदस्य सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे थे और इसीलिए इस बैठक को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गय है। अब यह बैठक कब होगी इस पर भी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है और माना जा रहा है कि जल्द ही सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक के लिए नई तारीख भी तय कर ली जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस बार सूची को लेकर काफी ज्यादा माथापच्ची हुई है और सूची को गोपनीय रखने की भी पहले से ज्यादा कोशिश की गई है। हालांकि कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पद है जिसको लेकर यह स्पष्ट हुआ है कि उन पर किन अधिकारियों को बेहतर कार्यों और अन्य प्रशासनिक कारणों से वरीयता दी गई है।