उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान एक तरफ जहां स्वास्थ्य कर्मी लोगों की सेवा करने में जुटे थे तो दूसरी तरफ खरीद से जुड़े अधिकारी इस समय में भी पैसों की बंदरबांट करने में लगे थे। चाहे बात स्वास्थ्य विभाग की हो या फिर चिकित्सा शिक्षा से जुड़े मेडिकल कॉलेजों की। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद भाजपा के विधायक खजान दास कह रहे हैं। खास बात यह है कि भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने भी पैसों की हुई बंदरबांट की बात रखी है। विधायक खजान दास का आरोप है कि जब कोरोना काल में ₹6 का मास्क मिल रहा था तब मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग ₹12 के मास्क खरीद कर लोगों को दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधायकों की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को पैसे भी दिए गए और जब इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि ₹12 से ₹15 तक के मास्क खरीदे जा रहे हैं। खजान दास ने कहा कि यह पैसों की लूट चल रही थी जिस तरह से बेहद महंगे दामों पर मास्क खरीद कर सरकार को चूना लगाया जा रहा था। इस मामले को लेकर खजान दास ने मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है। हैरानी की बात यह है कि लोगों की मदद करने के इस वक्त पर भी विभाग के कुछ अधिकारी जिन्हें खरीद की अथॉरिटी दी गई थी वह नियमों के विरुद्ध आपदा काल का फायदा उठा रहे थे।
इस मामले में खजान दास ने मुख्यमंत्री से जांच कराने की बात कही है, निश्चित तौर पर यदि इस मामले की जांच होती है तो कई बड़े घोटाले सामने आ सकते हैं क्योंकि इस दौरान सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स और पीपीई किट खरीदने में जिस तरह से दोनों हाथ से पैसे लुटाए गए हैं उससे यह लगता है कि यदि इसकी निष्पक्ष तरह से जांच होती है तो कई अधिकारियों को सलाखों के पीछे तक जाना पड़ सकता है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज ये हुए फैसले, देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल रहेंगे बंद*
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज ये हुए फैसले, देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल रहेंगे बंद