उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक 31 दिसंबर के लिए प्रस्तावित की गई है यानी कल कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी यह बैठक विधानसभा चुनाव से पहले आहूत की जा रही है लिहाजा कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर खास तौर पर सभी की नजर होगी और सरकार भी इन मामलों पर कुछ खास निर्णय लेने की कोशिश करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा मामले रहेंगे।
कैबिनेट की बैठक सचिवालय में कल दिन में 12:00 बजे होगी और इसमें माना जा रहा है कि ऊर्जा निगम मैं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से जुड़े मसलों पर पूर्व में दिए गए आश्वासन से संबंधित प्रस्ताव आ सकते हैं इसके अलावा पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे का मसला भी कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव के रूप में आ सकता है उधर दूसरी तरफ उपनल कर्मियों से जुड़े विषय पर भी कुछ चर्चा संभावित है।