विद्यालयों में पठन-पाठन के सुचारू रूप से संचालित किये जाने के दृष्टिगत आज कक्षा-1 से कक्षा 12 तक के राजकीय विद्यालयों का प्रदेश के निदेशालय, मण्डलीय, जनपद एवं विकासखण्ड स्तर के शिक्षा अधिकारियों द्वारा कुल 864 विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 4937 शिक्षक उपस्थित पाये गये एवं 91160 छात्र/छात्रा उपस्थित पाये गये। विद्यालयों में 434 अध्यापक विभिन्न अवकाशों पर पाये गये। निरीक्षण में शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की भी जांच गयी। सीमा जौनसारी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा द्वारा जनपद देहरादून के विकासखण्ड रायपुर, देहरादून के राजकीय इण्टर कॉलेज पटेलनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेलनगर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कारगी, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कारगी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अजबपुरकलां एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की भी जांच की गयी। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अजबपुरकलां में डक्ड के अन्तर्गत चावल एवं दाल बनाया गया था। भोजन गुणवY परक एवं विद्यालय मीनू के अनुसार तैयार नहीं किया गया था। प्रधानाचार्य एवं एम0डी0एम0 प्रभारी को तत्काल अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।