सीएमओ बीसी रमोला पर गिरी गाज-अब डॉ अनूप डिमरी को जिम्मेदारी

राजधानी देहरादून में हाल ही में सीएमओ की जिम्मेदारी संभालने वाले डॉक्टर बीसी रमोला अब इस पदभार से कार्यमुक्त कर दिए गए हैं.. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएमओ पर गाज गिराते हुए उन्हें सीएमओ के पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  आपको बता दें डॉ बीसी रमोला पिछले लंबे समय से कई मामलों को लेकर विवादों में रहे हैं और अक्सर उनकी शिकायतें चिकित्सकों की तरफ से की जाती रही है।  कई चिकित्सकों ने सीएमओ बीसी रमोला पर शोषण के आरोप भी लगाए हैं अपनी इसी कार्यप्रणाली के चलते अब सीएमओ डॉ बीसी रमोला को अपनी यह कुर्सी खोनी पड़ी है। Dr BC Ramola  को अब गांधी नेत्र चिकित्सालय का प्रमुख परामर्शदाता बनाया गया है जबकि अब देहरादून के सीएमओ की जिम्मेदारी डॉ अनूप डिमरी को दी गई है।

LEAVE A REPLY