देहरादून में पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के कर्मचारियों ने 7 दिनों तक मुख्यालय को बंद रखने की मांग की है… कर्मचारियों ने यह मांग पर्यटन मुख्यालय में तैनात अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद की है। आपको बता दें कि पर्यटन विभाग में एक कर्मचारी के घर तक कोरोना पहुंचने के बाद जब विभागीय कर्मी ने भी अपना टेस्ट करवाया तो उसमें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यालय में मौजूद दो अधिकारी इसकी चपेट में आये हैं और इसके बाद सभी कर्मी इसको लेकर चिंतित है। माना जा रहा है कि ये दोनो कर्मी कई बड़े अधिकारियों से भी मिलते रहे हैं। इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग उन लोगों को भी चिन्हित करने में जुड़ गया है जो उन अधिकारियों के संपर्क में आए थे बताया जा रहा है कि विभाग के मंत्री से लेकर शासन स्तर तक भी इन अधिकारियों का आना जाना था। उधर पर्यटन विभाग की हाल ही में हुई बैठक में भी इनकी मौजूदगी की बात कही जा रही है।