उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश तक होने की संभावना व्यक्त की है.. खास तौर पर कुमाऊ के पहाड़ी जिलों में मध्यम से थोड़ा तेज बारिश होने की आशंका है। कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गढ़वाल मंडल के जिलों में भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.. देहरादून में कुछ वक्त बादल छाए रह सकते हैं साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है। चमोली रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिलों में भी कुछ हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.. हालांकि मैदानी जिलों में लोगों को बारिश होने पर उमस से राहत मिल सकती है। राज्य में अधिकतम तापमान 34डिग्री सेल्सियस और मिनिमम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
तापमान
देहरादून अधिकतम 33 डिग्री, मिनिमम 22 डिग्री
उधमसिंहनगर अधिकतम 34 डिग्री, मिनिमम 24 डिग्री
टिहरी अधिकतम 25 डिग्री, मिनिमम 19 डिग्री
मुक्तेश्वर अधिकतम 20 डिग्री, मिनिमम 16 डिग्री