उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में रिकॉर्ड रूम अचानक लगी आग के बाद जलकर खाक हो गया, बताया जा रहा है कि इस रिकॉर्ड रूम में यूनिवर्सिटी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी कार्यालय के दस्तावेज इस तरह आग की भेंट चढ़ गए हो। इससे पहले भी ऐसे ही दस्तावेज जलने की विभिन्न विभागों से खबरें सामने आती रही है और उन पर सवाल भी खड़े होते रहे हैं इस बार तकनीकी विश्वविद्यालय में जिस तरह दस्तावेज जलकर खाक हुए हैं उसके बाद विश्वविद्यालय के लिए पुराने दस्तावेजों को जुटाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। जाहिर है कि इससे काम काज पर भी सीधा असर होगा।
और है कि आज सुबह ही तकनीकी विश्वविद्यालय में अचानक आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई काफी मशक्कत के बाद रिकॉर्ड रूम में आग को बुझाया गया।
हालांकि अब यह जांच का विषय है कि यह आग कैसे लगी और इसमें कौन-कौन से दस्तावेज ऐसे हैं जो जलकर खाक हो गए।