उत्तराखंड भाजपा में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं ने बगावत का रुख अपनाया है। भारतीय जनता पार्टी से नाराज नेताओं ने 16 सीटों पर दम भरते हुए पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन करवाएं बड़ी बात यह है कि इन 16 सीटों पर भी 22 बागी चुनाव मैदान में हैं। बागियों की बात करें तो यमुनोत्री सीट से जगबीर भंडारी चुनाव मैदान में उधर घनसाली से सोहन लाल खंडेलवाल और दर्शन लाल ने निर्दलीय रूप से ताल ठोक दी है। धनोल्टी विधानसभा सीट पर महावीर रांगड़ भाजपा के प्रत्याशी का समीकरण बिगाड़ रहे हैं। इसी तरह कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से टीका प्रसाद मैखुरी कोटद्वार से धीरेंद्र चौहान डोईवाला से सौरव थपलियाल सुभाष भट्ट जितेंद्र नेगी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हैं। इसके अलावा धर्मपुर विधानसभा सीट पर वीर सिंह पवार कैंट विधानसभा में दिनेश रावत गाजीपुर से इशांत पिरान कलियर से जय भगवान सैनी किच्छा से अजय तिवारी अल्मोड़ा से दीपक रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल लाल कुआं से पवन चौहान और कुंदन मेहता भीमताल से लाखन सिंह और मनोज शाह जबकि कालाढूंगी से गजराज बिष्ट ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन करवा लिया है।