उत्तराखंड में शनिवार के दिन यानी आज आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस तरह उत्तराखंड में मरने वाले करोना मरीजों की संख्या अब 1146 हो गई है। उधर प्रदेश में शनिवार को 512 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 70790 हो चुकी है हालांकि इसमें से 64851 मरीज ठीक हो चुके हैं उधर प्रदेश में रिकवरी रेट 91.61% बना हुआ है जबकि कुल सैंपल में से 5.73% मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
*