उत्तराखंड में 892 संक्रमण के नए मामले, 43 मरीज़ों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना के 43 मरीजों की शुक्रवार को मौत हो गई है उधर राज्य में पिछले 24 घंटे में 892 संक्रमण के नए मामले आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19283 हो गई है और 4006 मरीज आज रिकवर होकर घर गए हैं उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.78% हो गया है। और रिकवरी परसेंटेज भी बढ़कर 90.44% हुआ है।

राज्य में अब तक 6631 मरीजों की मौत हो चुकी है और 3270 अकेले राजधानी देहरादून में अपनी जान गवा चुके हैं, इस तरह 892 लोग नैनीताल में मरे हैं और 860 लोग हरिद्वार में उधम सिंह नगर में 723 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। पहाड़ी जनपदों में सबसे ज्यादा पौड़ी जनपद में जहां 262 मरीजों की मौत हुई है, इसके बाद अल्मोड़ा में 136 मरीजों की मौत हुई है तो पिथौरागढ़ में 16 मरीज अब तक अपनी जान गवा चुके हैं।

*हिलखंड*

*अभी जिलाधिकारियों और एसएसपी के तबादले में लगेगा समय, फिलहाल शासन स्तर की तबादला सूची हुई तैयार -*

 

 

 

अभी जिलाधिकारियों और एसएसपी के तबादले में लगेगा समय, फिलहाल शासन की तबादला सूची हुई तैयार

 

 

LEAVE A REPLY