पुलिस स्मृति परेड के मौके पर देहरादून पुलिस लाइन में ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की शहादत को याद किया गया… स्मृति दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहुंच कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, साथ ही पुलिस महकमे के लिए कुछ घोषणाएं भी की…
देश भर की तरह राजधानी देहरादून में भी आज पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया.. आज का दिन उन शहीदों को नमन किया गया जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी… इस दौरान स्मृति दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और भाजपा के कुछ विधायकों समेत पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे… कार्यक्रम में शहीदों के परिजन भी मौजूद थे जिन्हें मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस हर पल लोगों की सेवा में तत्पर रहती है वह मौका अपराधियों से समाज को दूर रखने का हो या फिर कोविड-19 जैसी महामारी का… इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग के लिए 2 घोषणाएं भी की इसमें राज्य सरकार द्वारा शहीद कोष में ₹7500000 देने और पुलिसकर्मियों की वर्दी भत्ते को ₹1000 बढ़ाने का था। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से पुलिस अधिकारी भी खासे खुश नजर आए पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने बताया कि महकमे तरफ से दो डिमांड की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा में जोड़कर उन्हें पूरा कर दिया है।।।