उत्तराखंड में आज कोरोना के 9 मरीजों की मौत हो गई। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 438 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि मंगलवार को भी प्रदेश में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में आज कोरोना के 1391 मरीज मिले। इस तरह उत्तराखंड में अब तक 34407 लोगों को कोरोना हो चुका है। इसमे से 23085 लोग अस्पतालों और सेंटर से ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज भी सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही आए। यहां कुल 421 मरीज मिले। दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा जहां कुल 318 नए कोरोना मरीज मिले। तीसरे नंबर पर नैनीताल रहा जहां 226 नए मरीज आये, जबकि हरिद्वार में कुल 219 कोरोना के मरीज मिले। बाकी जिलों में क्या हाल रहा देखिए हेल्थ बुलेटिन में।
पानी की टंकी से जान बचाकर भागा पार्षद, प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला-देखिये वीडियो