आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार का एक्शन, अटैचमेंट खत्म होने की शुरुवात

गढ़वाल आईजी के तौर पर जिम्मेदारी संभालने के बाद अभिनव कुमार एक्शन मोड में हैं.. देहरादून से लेकर गढ़वाल मंडल के दूसरे जिलों तक में पुलिसिंग को बेहतर करने में जुटे अभिनव कुमार ने वो फैसला लिया है..जो अब तक किसी आईजी ने लेने की हिम्मत नही की। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने लंबे समय से अटैचमेंट पर डटे पुलिसकर्मियों को उनकी मूल तैनाती स्थल पर भेजने की बात कही थी, जिसकी शुरुवात उन्होंने कर दी है। इसके तहत उन्होंने बताया कि 1 साल से भी अधिक समय तक एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों को उनकी मूल तैनाती पर भेज दिया गया है।साथ ही अटैचमेंट पर अन्य पुलिसकर्मियों की भी समीक्षा की जा रही है। जल्द ही सभी को उनकी मूल तैनाती स्थल पर भेज दिया जाएगा।

 

 

उत्तराखंड में आज भी 9 कोरोना मरीजों की मौत, आंकड़ा एक हज़ार के पार

LEAVE A REPLY