उत्तराखंड में आज 9 कोरोना मरीज़ों की मौत, जानिए जिलों का हाल

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आज हेल्थ बुलिटिन जारी किया।

बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 243 नए कोरोना संक्रमित हुए, अच्छी खबर यह रही कि ठीक होने वालों की संख्या इससे बेहद ज्यादा थी। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 441 रही।

उत्तराखंड में कुल 9 कोरोना के मरीजों की आज मौत हुई है।

प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4184 है

और रिकवरी रेट 91.3 8 हो चुका है।

प्रदेश में 68458 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है। उधर इनमें से 62555 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

*

वीडियो-केदारनाथ बर्फबारी में फंसे सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत

LEAVE A REPLY